Drumstick सुरजने की फली, सहजन, शेवगा.
फलियों की संख्या बढ़ गई.
१) किसान भाई का नाम दीक्षित भाई पटेल ग्राम खंबोलाज तहसील तथा जिला आनंद, किसान भाई को कंपनी के प्रतिनिधि बृजेश जयहिंद भाई पटेल सर ने मल्टीप्लायर की मदत से ज्याद उत्पादन लेने की तकनीक बताई.
२) किसान भाई की समस्या यह थी की, फूल कम संख्या में आ रहे थे, इसलिए अपेक्षित उत्पादन नहीं मिल पा रहा था.
३) कुल क्षेत्र ६ बीघा था, यूरिया में ६ किलो मल्टीप्लायर मिलाकर जमीन से दिया.
४) १५ लीटर पानी में १५ ग्राम मल्टीप्लायर मिलाकर ४ बार छिड़काव किया.
५) कुछ ही दिनों में पत्तों का कलर डार्क ग्रीन बन गया, फूलों की संख्या बढ़ गई.
६) किसान भाई का कहना है की, हमेशा के मुकाबले बहोत ज्यादा उत्पादन मिल रहा है.
कोणत्याही टिप्पण्या नाहीत:
टिप्पणी पोस्ट करा
Thank You
save the mother earth mission
support
www.agrohealthorganic.com