गुलाब के फूल की खेती.
उत्पादन ज्यादा और क्वालिटी मिल रहा है.
१) किसान भाई का नाम ललित प्रकाश गोरडे ग्राम अंबाड़ा तहसील मोर्शी जिला अमरावती, इन्होने गुलाब तथा दूसरे फूलों की १ एकड़ क्षेत्र में खेती की है, कंपनी के प्रतिनिधि स्वप्निल टाकले सर ने उनको मल्टीप्लायर के साथ ज्यादा उत्पादन की तकनीक बताई.
२) किसान भाई ने फूलों के पौधे लगाते समय १ किलो मल्टीप्लायर रासायनिक खाद में मिलाकर दिया.
३) १५ दिन बाद १५ लीटर पानी में २० ग्राम मल्टीप्लायर मिलाकर छिड़काव किया.
४) अभी उत्पादन निकलना प्रारम्भ हो गया है, हमेशा के मुकाबले ५० से ६० प्रतिसत उत्पादन ज्यादा मिल रहा है, फूलों की गुणवत्ता बेहतर होने के कारण बाजार में ललित जी के फूल सबसे पहले बिकते हैं, भाव भी अच्छा मिलता है.
कोणत्याही टिप्पण्या नाहीत:
टिप्पणी पोस्ट करा
Thank You
save the mother earth mission
support
www.agrohealthorganic.com