टमाटर की खेती,
"मल्टीप्लायर तकनीक" के साथ।
१) किसान भाई का नाम श्री श्याम बर्फा ग्राम बालकुंवा तहसील तथा जिला बड़वानी मध्यप्रदेश।
२) मार्गदर्शक तथा मल्टिप्लायर विक्रेता- ॲग्रो भेट ऑरगॅनिक 9767981244
३) टमाटर की खेती में मल्टीप्लायर तकनीक का इस्तेमाल किया।
४) रासायनिक पद्धत की खेती एक महीने की हो गई थी, परन्तु ग्रोथ नहीं थी, शाखाएं नहीं निकल रही थी।
५) प्रति सप्ताह 250 ग्राम मल्टीप्लायर की ट्रीटमेंट शुरू करने के बाद शाखाएं तेजी से बढ़ने लगी।
६) फूलों की संख्या तथा फलों की संख्या प्रचंड है, उत्पादन भी बढ़कर मिल रहा है।
७) टमाटर की फसल का रिजल्ट देखने के बाद किसान भाई सभी फसलों में "मल्टीप्लायर तकनीक" का इस्तेमाल कर रहा है।