मंगळवार, ३१ जुलै, २०१८

मल्टीप्लायर आर्गनिक मक्का.
उत्पादन रासायनिक से ज्यादा.
#SoilMultiplerDealerContact9767981244 #मक्का 
१) किसान भाई का नाम श्री धनेश एकनाथ बटवाल गांव नेतवड तहसील जुन्नर जिला पुणे महाराष्ट्र, इनको कंपनी के प्रतिनिधि श्री जयसिंग गबाजी बटवाल सर ने अधिक उत्पादनवाली खेती मल्टीप्लायर तकनीक से करने की सलाह दी.
२) किसान भाई ने एक एकड़ क्षेत्र पर मक्का की फसल लगाईं थी, जयसिंग सर से मल्टीप्लायर का पूरा नियोजन समझकर आर्गनिक मक्का खेती करने का निर्णय लिया.
३) मक्का की बुवाई करने के बाद एक किलो मल्टीप्लायर पानी के साथ दिया.
४) दो बार 15 लीटर पानी में 15 ग्राम मल्टीप्लायर + 05 मिली ऑल क्लियर मिलाकर छिड़काव किया.
५) एक महीने के बाद २५० ग्राम मल्टीप्लायर पानी के साथ दिया.
६) मक्का के पत्तों का आकार इतना बड़ा है की, इसके पहले नहीं देखा होगा.
७) पत्तों का कलर गहरा हरा है, स्टंप का आकार जाड़ा है, मक्का के प्रत्येक पौधे में भुट्टा लगा है.
८) रासायनिक के मुकाबले खर्च बहोत कम हुआ है, उसके बावजूद उत्पादन बढ़कर मिलेगा.

सोमवार, ३० जुलै, २०१८

आर्गनिक सोयाबीन.
मल्टीप्लायर ने सुपर ग्रोथ दी, नारायणअस्त्र ने किड मुक्त बनाया.
#SoilMultiplierDealerContact9767981244 #सोयाबीन 
१) श्री मनोहर रावसाहेब देशमुख ग्राम शेंदुरजन तहसील सिंदखेङराजा जिला बुलढाणा महाराष्ट्र, मनोहर सर स्वयं कंपनी के प्रतिनिधि हैं.
२) मनोहर सर ने 10 एकड़ क्षेत्र पर सोयाबीन की फसल लगाईं है, बुवाई करते समय एकरी एक किलो मल्टीप्लायर जमीन से दिया है.
३) रासायनिक खाद का इस्तेमाल नहीं किया है, आगे भी नहीं करनेवाले हैं.
४) फसल २० दिन की होने पर खरपतवार नाशक के साथ प्रति पंप 10 मिली नारायणअस्त्र + 02 मिली स्प्रे प्लस का छिड़काव किया है.
५) फसल 28 दिन की होने पर प्रति पंप 15 ग्राम मल्टीप्लायर + 05 मिली नारायणअस्त्र + 05 मिली ऑल क्लियर + 02 मिली स्प्रे प्लस मिलाकर छिड़काव किया है.
६) मनोहर सर ने बताया की, फसल की ग्रोथ 30 दिन के मुकाबले अच्छी है, इल्ली का प्रकोप बिलकुल भी नहीं है.
७) इस फसल को रासायनिक खाद नहीं दिया है, इसलिए अगला छिड़काव फसल ३५ दिन की होने पर करनेवाले हैं.

रविवार, २९ जुलै, २०१८

फार्मर च्वाईस का कमाल.
उत्पादन रेकार्ड ब्रेक कर रहा है.
#SoilMultiplierDealerContact9767981244 # गेंदे
१) किसान भाई का नाम श्री जितेंद्र ताजणे गांव निरगुडे तहसील जुन्नर जिला पुणे महाराष्ट्र, इनको कंपनी के प्रतिनिधि श्री गणेश विट्ठल शिंदे सर ने मल्टीप्लायर तकनीक की मदत से कम खर्च में ज्यादा उत्पादन लेने की तकनीक बताई.
२) किसान भाई ने आधा एकड़ क्षेत्र में कलकत्ता गेंदे के फूल और आधा एकड़ क्षेत्र में शेवंती के फूल लगाए थे.
३) फसल लगाने के 15 दिन बाद शेवंती तथा गेंदे के खेत में 500-500 ग्राम मल्टीप्लायर पानी के साथ दिया.
४) 30 वें दिन 250 ग्राम मल्टीप्लायर पानी के साथ दिया.
५) दो बार 15 लीटर पानी में 15 ग्राम मल्टीप्लायर + 05 मिली ऑल क्लियर + 01 मिली स्प्रे प्लस मिलाकर फसल पर छिड़काव किया.
६) शेवंती में कल्लों की संख्या ज्यादा मिली है, उत्पादन रेकार्ड ब्रेक करेगा.
७) गेंदे के फूलों का उत्पादन भी रेकार्ड ब्रेक कर रहा है, फूलों की क्वालिटी भी उत्तम है.

शुक्रवार, २७ जुलै, २०१८

फार्मर चवाईस.
उत्पादन डबल निकल रहा 
#SoilMultiplierDealerContact9767981244 #टमाटर
१) किसान भाई का नाम श्री प्रकाश किसान राऊत गांव निरगुडे तहसील जुन्नर जिला पुणे महाराष्ट्र, इनको कंपनी के प्रतिनिधि श्री गणेश विट्ठल शिंदे सर ने मल्टीप्लायर तकनीक का इस्तेमाल करके कम खर्च में ज्यादा उत्पादन लेने की तकनीक बताई.
२) किसान भाई ने आधा एकड़ क्षेत्र में 6242 वेरायटी की टमाटर की फसल लगाईं थी, पौधे खेत में लगाने के 15 दिन के बाद 500 ग्राम मल्टीप्लायर पानी के साथ दिया. 
३) 30 दिन के बाद 250 ग्राम मल्टीप्लायर पानी के साथ दिया.
४) 15 दिन के अंतर से 15 लीटर पानी में 15 ग्राम मल्टीप्लायर + 05 मिली ऑल क्लियर + 01 मिली स्प्रे प्लस मिलाकर छिड़काव किया जा रहा है.
५) किसान भाई ने कंपनी का फार्मर च्वाईस पैकेज लिया था, सिर्फ उतना ही इस्तेमाल किया है.
५) उत्पादन डबल निकल रहा है.

गुरुवार, २६ जुलै, २०१८

नर्सरी में मल्टीप्लायर का रिझल्ट देखा.
सभी फसलों के लिए इस्तेमाल सुरु किया.
#SoilMultiplierDealerContact9767681244# शिमला मिर्ची
१) किसान भाई का नाम शैलेश वालुंज गांव सिद्धगवहाण तहसील खेड़ जिला पुणे महाराष्ट्र, इनको कंपनी के प्रतिनिधि देवानंद संपत बावले सर ने नर्सरी में मल्टीप्लायर का छिड़काव कराया, आज किसान भाई पुरे खेत में मल्टीप्लायर का इस्तेमाल कर रहा है.
२) किसान भाई का खेती के साथ नर्सरी का बिजनेस है, उन्होंने नर्सरी में पौधों पर मल्टीप्लायर का छिड़काव किया, उसके अप्रतिम रिझल्ट देखकर खेत में लगाईं सभी फसलों पर इस्तेमाल करना सुरु कर दिया है.
३) किसान भाई ने शिमला मिर्ची, फ्लावर, टमाटर इत्यादि फसलों में मल्टीप्लायर का इस्तेमाल सुरु कर दिया है.
४) सभी फसलों में बेहतरीन रिझल्ट मिल रहा है.

मंगळवार, २४ जुलै, २०१८

मरनेवाले पौधे को मल्टीप्लायर ने जिन्दा कर दिया.
#SoilmultiplerDealerContact9767981244##गुलाब
१) श्री मनोहर देशमुख सर गांव शिंदखेडराजा जिला बुलढाणा महाराष्ट्र, मनोहर सर स्वयं कंपनी के प्रतिनिधि हैं.
२) इन्होने अपने खेत में गुलाब फूल के पौधे लगाए थे, कुछ पौधे मरने लगे थे.
३) इन्होने मल्टीप्लायर का एक डोस दिया, मरनेवाले पौधे जिन्दा हो गए.
४) आप फोटो में देख सकते हैं, पौधे की डगाल ऊपर से नीचे की तरफ सुख रही थी, अब नीचे से नए पत्ते आना प्रारम्भ हो गए हैं.

रविवार, २२ जुलै, २०१८

आर्गनिक की दिशा में बढ़ते कदम.
#SoilMultiplierDealerContact9767981244## गन्ने 
१) श्री दिनेश शिंदे सर माळशिरस जिला सोलापुर महाराष्ट्र, दिनेश सर स्वयं कंपनी के प्रतिनिधि हैं.
२) उन्होंने तीन एकड़ क्षेत्र में गन्ने की फसल लगाईं है, सर एक नामांकित शिक्षण संस्था में विशेष कार्यकारी अधिकारी की पोस्ट पर काम करते हैं, इसलिए खेती की तरफ ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते, उसके बावजूद उनको मल्टीप्लायर तकनीक के इस्तेमाल से अच्छी खेती करने में मदत मिली.
३) इन्होने गन्ने की फसल में प्रति एकड़ 03 किलो मल्टीप्लायर रासायनिक खाद में मिलाकर डाला.
४) दिनेश सर आर्गनिक खेती करना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने रासायनिक खाद की मात्रा कम डाली है, फिर भी बढ़ा हुआ उत्पादन मिलेगा, ऐसी फसल की स्तिथि है.

शनिवार, २१ जुलै, २०१८

दूसरे सभी खर्चों की बचत हुई.
#SoilMultiplierDealerContact9767681244##काकडी
१) किसान भाई का नाम श्री वसंत गावंडे गेवराई जिला बीड महाराष्ट्र, इनको कंपनी के प्रतिनिधि सतीष माली सर ने मल्टीप्लायर तकनीक से बढ़ा हुआ उत्पादन लेने की सलाह दी.
२) किसान भाई ने ककड़ी की फसल लगाने के बाद प्रत्येक आठ दिन के अंतर से चार बार 250 ग्राम मल्टीप्लायर पानी के साथ दिया.
३) 15 लीटर पानी में 15 ग्राम मल्टीप्लायर मिलाकर एक बार फसल पर छिड़काव किया.
४) फसल की ग्रोथ बहोत अच्छी हुई है, पत्तों का कलर ग्रीन है, फूल भी भरपूर लग रहे हैं, ककड़ी भी तैयार हो रही है, अगले सप्ताह माल बाजार में जाने लगेगा.https://www.facebook.com/KADMultiplier/videos/1982937961996745/?t=0

बुधवार, १८ जुलै, २०१८

आर्गनिक कपास की खेती रासायनिक से अच्छी.
#SoilMultiplierDealerContact9767981244कपास
१) किसान भाई का नाम राकेश भाई गांव आदेर तहसील कपडवंज जिला खेड़ा गुजरात, इनको कंपनी के प्रतिनिधि किरणकुमार खत्री सर ने मल्टीप्लायर तकनीक से आर्गनिक खेती करने की सलाह दी. 
२) कंपनी का कहना है की, रासायनिक खाद धीरे-धीरे बंद करिये, परन्तु राकेश भाई रासायनिक डालना ही नहीं चाहते थे, उनका कहना बी था की मुझे उत्पादन कम मिला तब भी आर्गनिक खेती ही करूँगा.
३) कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया की आपको मल्टीप्लायर के तक़रीबन ८ छिड़काव करना पड़ेंगे, किसान भाई ने अभी 500 ग्राम मल्टीप्लायर दिया है.
४) पत्तों का कलर आकार अच्छा है, ग्रोथ भी तेज है, शायद रासायनिक बंद करने के बावजूद उत्पादन में कमी नहीं आएगी.
Image may contain: plant, outdoor, nature and text

सोमवार, १६ जुलै, २०१८

किड रोग में कमी उत्पादन ज्यादा.
#SoilMultiplierdealerContact9767981244मिर्ची
१) किसान भाई का नाम नितिन तिदमे गांव पिंपळगाव गरुडेश्वर तहसील जिला नाशिक महाराष्ट्र, इनको कंपनी के प्रतिनिधि श्री किरण नामदेव गावंडे सर ने मल्टीप्लायर तकनीक का इस्तेमाल करने की सलाह दी.
२) किसान भाई ने 30 आर क्षेत्र में शेडनेट के अंदर शिमला मिर्ची की फसल लगाईं थी, 200 ग्राम मल्टीप्लायर पांच बार पानी के साथ दिया.
३) 15 लीटर पानी में 15 ग्राम मल्टीप्लायर + 05 मिली ऑल क्लियर + 01 मिली स्प्रे प्लस मिलाकर दो बार छिड़काव किया.
४) फसल की ग्रोथ पहले दिन से तेज बनी रही, पत्तों का आकार बड़ा मिला, पत्तों का कलर डार्क ग्रीन है, फ्लावरिंग तथा शिमला मिर्ची ज्यादा मिल रही है, मिर्ची की शायनिंग ज्यादा होने के कारण भाव ज्यादा मिल रहा है.
५) किसान भाई को सबसे बड़ा फायदा पेस्टीसाइड के खर्चों में बचत से हुआ, किड रोग कम होने के कारण जहरीली दवाओं के छिड़काव में कमी आई.

रविवार, १५ जुलै, २०१८

03 महीने में फ्लावरिंग सुरु हो गई
.#soiMultiplierDealerContct9767981244शेवगा
१) किसान भाई का नाम टेकराम प्रधान गांव भाटली तहसील बरमकेला जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़, इनको कंपनी के प्रतिनिधि विष्णु प्रसाद सर ने मल्टीप्लायर तकनीक से सहजन की फली (सुरजने की फली) की खेती में बिना समस्या ज्यादा उत्पादन लेने की तकनीक बताई.
२) किसान भाई ने सुरजने की फली के पौधे खेत में लगाने से पहले छोटे आकार का खड्डा किया, उसमें गोबर की खाद के साथ 02 ग्राम मल्टीप्लायर मिलाकर डाला.
३) पौधे तेजी से बढ़ने लगे, 03 महीने में फ्लावरिंग सुरु हो गई, अच्छा उत्पादन मिलने की संभावना है.

शनिवार, १४ जुलै, २०१८

नारायणअस्त्र बस और कुछ नहीं चाहिए.
#SoilMultiplierDealerContact-9767981244#नारायणअस्त्र
१) किसान भाई का नाम श्री साहेबराव एकनाथ हिंगे गांव केसापुर तहसील राहुरी जिला अहमदनगर महाराष्ट्र, इनको बैंगन फसल पर आनेवाले सभी कीड़ों का नायनाट करने के लिए कंपनी की प्रतिनिधि श्रीमती अनीता गोविन्द सोनवणे ने नारायणअस्त्र दिया.
२) किसान भाई ने बैंगन की फसल में मल्टीप्लायर का इस्तेमाल किया है, फसल की ग्रोथ अच्छी है, फूल भी ज्यादा संख्या में आ रहे हैं, और बैंगन भी ज्यादा लग रहे हैं.
३) किसान भाई ने मल्टीप्लायर का इस्तेमाल किया था, इसलिए फसल पर ज्यादा किड समस्या नहीं थी, बरसात होने से किड फसल पर दिखने लगी, कंपनी प्रतिनिधि ने नारायणअस्त्र का इस्तेमाल करने की सलाह दी.
४) 15 लीटर पानी में 5 मिली नारायणअस्त्र + 5 मिली ऑल क्लियर + 2 मिली स्प्रे प्लस मिलाकर छिड़काव किया, दूसरे दिन किसान भाई ने फसल का निरिक्षण किया तब एक भी किड नजर नहीं आई.
५) किसान भाई का कहना है की, अब में सम्पूर्ण खेती मल्टीप्लायर,ऑल क्लियर, स्प्रे प्लस और नारायणअस्त्र से करूँगा, दूसरा कोई उत्पादन खरेदी नहीं करूँगा.https://www.facebook.com/…/pcb.197612674…/1976126709344537/…

गुरुवार, १२ जुलै, २०१८

सर्वांसाठी ...खुशखबर.... खुशखबर...
बेरोजगार युवकांसाठी होतकरू बाधवांसाठी स्वतःच्या हिंमतीवरती.....
*घरच्या घरी Multiplier शेती खताचा चा उद्योग, व्यवसाय! यशस्वीपणे करता येणारा.......
*कोणती अट नाही कोणीही करू शकतो. (आवड असणारा)
*तेही आपल्या वेळेनुसार आणि अतिशय कमी वेळेत उत्पन्न आणि उत्पादन भरघोस वाढून देता येते ......
*गरजू युवकांना आजच आपले स्वप्ने साकार करण्यासाठी Multiplier सेंद्रिय खतांची डीलरशीप देण्यासाठी आम्ही तयार आहोत.
टिप = कृपया ज्याला काही वेगळा व्यवसाय सुरू करायचा आहे त्यानी कॉल करा, *सर्व सहकारी मित्रांना आजच माहिती शेअर करा*.
संपर्क = 9767981244
LikeShow More Reactions
सभी कीड़ों को स्वाहा करनेवाला नारायणअस्त्र.
#SoilMultiplierDealerContact=9767981244
१) किसान भाई का नाम विजय जेजुरकर गांव घामोरी तहसील कोपरगांव जिला अहमदनगर महाराष्ट्र, इनको कंपनी प्रतिनिधि श्रीमती अनिता गोविन्द सोनवणे ने नारायणअस्त्र के इस्तेमाल से सभी प्रकार के कीड़ों का एक ही छिड़काव में सफाया करने की सलाह दी.
२) कंपनी ने नाजुक पत्तों की फसलों पर नारायणअस्त्र के इस्तेमाल की सलाह नहीं दी थी, क्योंकि, किसी भी कीटनाशक की जांच पहले स्ट्रांग पत्तों पर की जाती है, उसके बाद नाजुक पत्तों पर की जाती है, कई बार जांच में पता चलता है की, एक फसल में जिस किड पर रिझल्ट मिला है, उसी किड पर दूसरी फसल में रिझल्ट नहीं मिलता, इसके अलावा भी अनेक कारण होते हैं, इसलिए जब तक कंपनी किसी फसल पर रिझल्ट नहीं देख लेती, उत्पादन के इस्तेमाल की जानकारी नहीं देती.
३) श्रीमती अनीता मेडम स्वयं किसान हैं, वो भी नाशिक जिले की, जहाँ सबसे महँगी फसल अनार और अंगूर की खेती होती है, मेडम ने कुछ फसलों पर रिझल्ट देखा और स्वयं निर्णय लिया, एक बात उन्होंने किसान भाई को जरूर बताई की, सिर्फ थोड़े से क्षेत्र पर इस्तेमाल करके देखो.
४) किसान भाई ने तुरई ( मराठी में दोडका ) की फसल में नारायणअस्त्र का इस्तेमाल किया, अभी कुछ दिनों पहले बरसात होने के कारण फसल पर रस चूसनेवाले कीटकों का अटेक हो गया था, किसान भाई ने थोड़े से क्षेत्र में नारायणअस्त्र का छिड़काव किया, किड का सफाया देखकर किसान भाई के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा.
५) रासायनिक दवाओं का एक पंप तैयार करने में 80 से 100 रुपये तक खर्चा आता है, उसके बाद भी किड पूरी तरह से कंट्रोल में नहीं आती, कुछ ही दिनों में फिर से छिड़काव करना पड़ता है, दूसरे छिड़काव में पहले से कम कंट्रोल मिलता है, पहली बार किसान भाई ने देखा की, एक पंप का खर्चा सिर्फ 12 रुपये उसके बावजूद किड का सम्पूर्ण सफाया.
६) इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का मतलब यह नहीं है की, आप किसी भी फसल में इस्तेमाल करिये, परन्तु आप अगर चाहें तो कुछ फुट क्षेत्र में प्रयोग कर सकते हैं.

बुधवार, ११ जुलै, २०१८

टमाटर का उत्पादन रेकार्ड ब्रेक #SoilMultiplierDealercontact:9767981244
१) किसान भाई का नाम श्री अभिषेक चंद्रकांत शिंदे उदापुर तहसील जुन्नर जिला पुणे महाराष्ट्र, इनको कंपनी के प्रतिनिधि जयसिंग गबाजी बटवाल सर ने टमाटर की फसल में मल्टीप्लायर तकनीक से ज्यादा उत्पादन लेने की तकनीक बताई.
२) किसान भाई ने एक एकड़ क्षेत्र में टमाटर की फसल लगाने के पहले एक किलो मल्टीप्लायर रासायनिक खाद में मिलाकर बेड में दिया.
३) प्रत्येक आठ दिन के अंतर से 15 लीटर पानी में 15 ग्राम मल्टीप्लायर + 02 ग्राम कृष्णा ऑल क्लियर + 01 मिली कृष्णा स्प्रे प्लस मिलाकर छिड़काव किया जा रहा है.
४) प्रत्येक आठ दिन के अंतर से २५० ग्राम मल्टीप्लायर ड्रिप इरीगेशन से पानी के साथ दिया जा रहा है.
५) टमाटर की ग्रोथ जबरदस्त हुई है, पत्तियों का आकार बड़ा है, १५ दिन से उत्पादन निकलने लगेगा.
६) इस खेत को देखनेवाले सभी किसान भाइयों का कहना है की, उत्पादन रेकार्ड ब्रेक करेगा

सोमवार, ९ जुलै, २०१८

गोबी का आकार जम्बो मिलेगा
#soil Multiplier Dealer contact.9767981244
१) किसान भाई का नाम श्री गणेश जयवंतराव कदम गांव हिवरगांव-डोंगरगाव तहसील अकोले जिला अहमदनगर महाराष्ट्र, इनको कंपनी के प्रतिनिधि श्री बाबू जनार्धन केसरकर सर ने मल्टीप्लायर तकनीक से खेती करने की जानकारी दी.
२) किसान भाई ने गोबी की फसल लगाईं थी, कंपनी प्रतिनिधि की सलाह अनुसार एक एकड़ क्षेत्र में थोड़ा-थोड़ा करके 2 किलो मल्टीप्लायर जमीन से दिया.
३) एक किलो मल्टीप्लायर का इस्तेमाल छिड़काव में किया जा रहा है.
४) फसल के फोटो 40 दिन के हैं, पत्तों का कलर बता रहा है की, गोबी का आकार जम्बो मिलेगा.

शुक्रवार, ६ जुलै, २०१८

जोरदार उत्पादन की तरफ अग्रेसर.
# Soil multiplier dealer contact =9767981244
१) किसान भाई का नाम श्री जीवराज वासकर गांव मंगरूळ तहसील कळंब जिला उस्मानाबाद महाराष्ट्र, इनको कंपनी के प्रतिनिधि श्री बाबू जनार्धन केसरकर सर ने मल्टीप्लायर तकनीक से खेती करने की सलाह दी.
२) किसान भाई ने गन्ने की खेती में बीच के अंतर में प्याज लगाया था, प्याज अभी निकल गया है, प्याज का साईज जम्बो मिला है, बीच की जगह में प्याज का उत्पादन लेने के बावजूद गन्ने की ग्रोथ और कलर जबरदस्त है.
३) किसान भाई ने 2 बार 250 ग्राम मल्टीप्लायर जमीन से पानी के साथ दिया, एक बार 500 ग्राम मल्टीप्लायर पानी के साथ दिया.
४) गन्ने के सभी टिलर एकसमान बढ़ रहे हैं, पत्तियों का आकार चौड़ा तथा ज्यादा हरा है.

गुरुवार, ५ जुलै, २०१८

भेंडी की खेती मल्टीप्लायर के साथ.
# Soil Multiplier dealer
1) किसान भाई का नाम श्री श्रवण चौधरी ग्राम पिरदा थाना बसना जिला महासमुंद छत्तीसगढ़, इनको कंपनी के प्रतिनिधि सुभास प्रधान सर ने मल्टीप्लायर की मदत से बढ़ा हुआ उत्पादन लेने की तकनीक बताई.
2) रासायनिक खाद की खेती में जिस खेत में मिटटी ज्यादा ख़राब हो जाती है, वहां खाद कितना भी डाला हो, फसल का कुपोषण होने से फसल किड रोग से ग्रस्त हो रही हैं, इसलिए जहरीली दवाओं का इस्तेमाल बढ़ गया है.
3) उसी प्रकार यहाँ भी किसान भाई की भिंडी की फसल किड रोग के अटेक में आने से उसकी ग्रोथ रुक गई थी, कंपनी प्रतिनिधि की सलाह अनुसार किसान भाई ने एक किलो मल्टीप्लायर DAP में मिलाकर दिया.
4) कुछ ही दिनों में फसल को पोषण मिलना सुरु हो गया, फसल बलवान बन गई, किड रोग से भी मुक्ति मिल गई.
5) जहाँ ग्रोथ नहीं मिल रही थी वहां उत्पादन प्रारम्भ हो गया है

बुधवार, ४ जुलै, २०१८



केले के घड का वजन 55 से 70 किलो मिला.
# Soil Multiplier dealer contact=9767981244
1) किसान भाई का नाम अजय कुमार जैन दुर्ग जिला दुर्ग छत्तीसगढ़, इनको कंपनी के प्रतिनिधि अब्दुल अजीज खान सर ने मल्टीप्लायर तकनीक की मदत से केले की फसल में अधिक उत्पादन लेने की तकनीक बताई, गणेश शेंडे सर ने समय-समय पर किसान भाई को मार्गदर्शन किया.
2) किसान भाई की केले की फसल 2 महीने की हो चुकी थी, उसमें मल्टीप्लायर का इस्तेमाल सुरु किया.
3) 2 एकड़ के क्षेत्र में प्रत्येक 15 दिन के अंतर से 500 ग्राम मल्टीप्लायर का ड्रेंचिंग किया तथा प्रति सप्ताह 250 ग्राम मल्टीप्लायर पानी के साथ दिया.
4) उपरोक्त नियोजन 3 महीने तक मतलब फसल छठा महीना सुरु होने तक किया.
5) उसके बाद पानी के साथ प्रति सप्ताह 500 ग्राम दिया, साथ में प्रत्येक 15 दिन के अंतर से 500 ग्राम ड्रेंचिंग करते रहे. 
6) जब केला हार्वेस्टिंग होने की अवस्था में था, परिसर में तेज आंधी आई, जिसमें अजय जैन सर के खेत के 3 पेड़ गिर गए, परन्तु दूसरे खेतों में 25 से 30 पेड़ गिरे, मतलब प्राकृतिक आपदा में फसल का बचाव हुआ.
7) किसान भाई ने रासायनिक खाद का हमेशा के मुकाबले कम इस्तेमाल किया है.
8) उत्पादन हार्वेस्टिंग होने पर घड का वजन 55 से 70 किलो मिला है, गणेश शेंडे सर ने किसान भाई को बताया की, आपने जितना मल्टीप्लायर इस्तेमाल किया है, इससे आपकी जमीन उपजाऊ बनी है, अगली फसल में आप उत्पादन के रेकॉर्ड को ब्रेक कर सकते हैं.
उत्पादन में 25 प्रतिसत से ज्यादा बढ़त मिलेगी.
# Soil Multipler Dealer contact 9767981244
१) किसान भाई का नाम जगदीश धनजी हिरानी गांव सुखपर तहसील जिला कच्छ गुजरात, इनको कंपनी के प्रतिनिधि श्री अश्विन वर्सानी सर ने गवार की खेती में कम खर्च में अधिक उत्पादन लेने के लिए मल्टीप्लायर तकनीक की जानकारी दी.
२) किसान भाई ने एक एकड़ क्षेत्र में गवार की फसल लगाईं थी, उसमें 2 किलो मल्टीप्लायर का इस्तेमाल किया.
३) 200 ग्राम मल्टीप्लायर प्रति सप्ताह 4 बार पानी के साथ दिया.
४) बचा हुआ मल्टीप्लायर छिड़काव में इस्तेमाल किया, 15 लीटर पानी में 15 ग्राम मल्टीप्लायर + 02 मिली कृष्णा ऑल क्लियर + 01 मिली कृष्णा स्प्रे प्लस मिलाकर छिड़काव किया.
५) फसल के पत्ते गहरे हरे रंग के बन गए, ग्रोथ तेज रही, गवार की संख्या इतनी ज्यादा है की, आस-पड़ोस के किसान भाई फसल को देखने आ रहे हैं.
६) फसल को देखनेवाले किसान भाइयों का कहना है की, उत्पादन बढ़कर आएगा.

सोमवार, २ जुलै, २०१८

कृष्णा नारायण अस्त्र.
बैंगन की फसल में किड रोग का सफाया.
# Soil Multiplier dealer 9767981244
1) किसान भाई का नाम चेतन पोटे ग्राम आसेगांव पूर्णा तहसील चांदुर बाजार जिला अमरावती महाराष्ट्र, इनको कंपनी के प्रतिनिधि कपिल नामदेवराव गारुड़ी सर ने मल्टीप्लायर की तथा कृष्णा नारायण अस्त्र की जानकारी दी.
2) किसान भाई ने बैगन की फसल में 15 दिन के अंतर से 250 ग्राम मल्टीप्लायर दिया है.
3) 10 दिन के अंतर से फसल पर मल्टीप्लायर का छिड़काव भी किया जा रहा है.
4) कपिल सर को कृष्णा नारायण अस्त्र का डेमो पैक कंपनी ने भेजा था, उसका इस्तेमाल बैंगन की फसल पर किया गया, वैसे मल्टीप्लायर का इस्तेमाल करने पर किड रोग कम आते हैं, परन्तु इस फसल पर नारायण अस्त्र का इस्तेमाल होने के कारण किड रोग दिखाई भी नहीं दे रहा.
5) फसल तेजी से बढ़ रही है, बरसात में किड का प्रमाण बढ़ेगा तब रासायनिक दवाओं का इस्तेमाल ना करना पड़े इसलिए किसान भाई ने कृष्णा नारायण अस्त्र का आर्डर अभी से बुक कर दिया है

रविवार, १ जुलै, २०१८

मल्टीप्लायर.
उत्पादन 28 टन मिला.
आपका दोस्त 9767981244
१) किसान भाई का नाम श्री दादासाहेब इनामदार गांव मालीनगर तहसील मालसिरस जिला सोलापुर महाराष्ट्र, इनको कंपनी के प्रतिनिधि किरण भारत शिंदे सर ने कम किड रोग तथा अधिक पैदावार के लिए मल्टीप्लायर तकनीक से खेती करने की सलाह दी.
२) किसान भाई ने प्रति सप्ताह 250 ग्राम मल्टीप्लायर पानी के साथ 4 बार दिया.
३) एक बार 15 लीटर पानी में 15 ग्राम मल्टीप्लायर मिलाकर छिड़काव किया.
४) फसल डार्क ग्रीन बन गई, पत्तों का आकार बड़ा बन गया, फलों की संख्या तथा आकार बड़ा मिला.
५) क्षेत्र एक एकड़ से कम होने के बावजूद 28 टन उत्पादन मिला.

 अरहर (तुवर) खेती।   मल्टीप्लायर तकनीक के साथ।           १) किसान भाई का नाम श्री रविंद्र दरसिम्बे धारणी जिला अमरावती महाराष्ट्र।   २) मार्ग...